Skip to main content

फ्लिपकार्ट-स्नैपडील में निकली हैं नौकरी, मिलेगी अच्छी सैलरी, करें अप्लाई

नई दिल्‍ली. देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 2015 में कुल 20 लाख नौकरियां देना का दावा किया है। यह नौकरियां मुख्यत: मार्केट प्लेस और एन्‍सीलियरी सर्विसेज के क्षेत्र में दी जाएंगी। बेंगलुरु की इस कंपनी ने कहा है कि कुल 20 लाख में से 60 फीसदी नौकरियां लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग सेक्‍टर में दी जाएंगी। फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटप्‍लेस) अंकित नागोरी के मुताबिक, हमारे पोर्टल पर विक्रेता प्रत्‍यक्ष तौर पर अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने के लिए जिम्‍मेदार होंगे।
किस सेक्टर में है नौकरी
ई-कॉमर्स सपोर्ट सुविधा जैसे मर्चेंडाइजिंग, खरीदी, पैकेजिंग और कैटालॉगिंग में पिछले एक साल में 75,000 से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिए गए हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि पुराने ट्रेंड को देखते हुए फ्लिपकार्ट को पूरा भरोसा है कि वह इस साल 20 लाख लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराएगी। बता दें कि भारत में ई-कॉमर्स सेक्‍टर का तेजी से विकास होने से सभी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। पिछले साल ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री में तकरीबन 5 लाख लोगों को रोजगार हासिल हुआ है।
स्नैपडील में भी है नौकरी
ई-कॉमर्स कंपनी स्‍नैपडील साल 2015 में कर्मचारि‍यों की संख्‍या को दोगुना कर सकती है। वर्तमान में, कंपनी के पास 5,000 कर्मचारी हैं। कंपनि‍यां टेक्‍नोलॉजी, सेल्‍स और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को नि‍युक्‍त करेंगी। कंपनी अपने क्षेत्रीय केंद्रों के लि‍ए भौगोलि‍क जानकारी रखने वाले लोगों को नि‍युक्‍त करेगी। कंपनी का मकसद लोकल सेर्ल्‍स के ज्‍यादा से ज्‍यादा नजदीक पहुंचने की है। कंपनी के मुताबि‍क, प्रत्‍येक सेंटर के पास एमएंडए होने के साथ-साथ अकाउंटिंग टीम होगी। वहीं, दोनों ग्रुप में करीब 500 कर्मचारि‍यों की भर्ती होगी। कंपनी ने बताया कि‍ हम केंद्र और संवाद के मॉडल पर काम करेंगे और ये कर्मचारी घरेलू बाजार के दुकानदारों के पास जाएंगे।
अमेजन भी देगी मौका
अमेजन भी इस साल कर्मचारि‍यों में 30 से 35 फीसदी का इजाफा कर सकती है। प्रवक्‍ता के मुताबि‍क, बि‍जनेस और ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री की तेजी को देखते हुए हम बड़े पैमाने पर नि‍युक्‍ति‍यां भी करेंगे। हमारा मुख्‍य फोकस टेक्‍नोलॉजी पर है। आईटी सेक्‍टर के संगठन नैस्‍कॉम के मुताबि‍क, भारत में ई-कॉमर्स सेक्‍टर साल 2010 के बाद से सालाना 25 फीसदी की ग्रोथ के साथ बढ़ रहा है। फि‍लहाल यह इंडस्‍ट्री 14 अरब डॉलर की है।
फैब फर्नि‍चिंग डॉट कॉम भी करेंगी नि‍युक्‍ति
ऐसा नहीं है कि‍ यह नि‍युक्‍ति‍यां केवल बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ही कर रही हैं। ई-प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद कई छोटी कंपनि‍यां भी अपनी टीम का वि‍स्‍तार करने की योजना बना रही हैं। फैब फर्नि‍चिंग डॉट कॉम 2015 के अंत तक अपने कर्मचारि‍यों की संख्‍या को 1,000 से बढ़ाकर 4,000 करने की योजना बना रही है।
अर्बनलैडर.कॉम भी निकालेगी नौकरी
इसी तरह, अर्बनलैडर डॉट कॉम भी साल 2015 में अपने इंप्‍लॉई बेस को 600 से बढ़ाकर 1,400 करेगी। साथ ही, पेपरफ्राई 500 और कर्मचारि‍यों की भर्ती कर सकती है। ऑनलाइन ज्‍वैलरी रि‍टेलर ब्‍लयूस्‍टोन भी कर्मचारि‍यों की संख्‍या को 250 से बढ़ाकर 600 करने की योजना बना रही है।
टीयर-2 इंजीनि‍यरिंग और मैनेजमेंट से भी होगी भर्ति‍यां
सीनि‍यर लेवल पर इंडि‍यन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईआईटी) और इंडि‍यन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से ही भर्ति‍यां होंगी। वहीं, ज्‍यादातर ई-कॉमर्स कंपनि‍यां टीयर-2 इंजीनि‍यरिंग और मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट से लोगों को नि‍युक्‍त करेंगी। कई कंपनि‍यों के मानव संसाधन प्रमुखों के मुताबि‍क, टीयर-1 कॉलेज से ‘पेचीदा और चुनौति‍पूर्ण पदकों’ पर नि‍युक्‍ति‍यां होती हैं।
ई-कॉमर्स कंपनि‍यों की योजना
कंपनि‍यां
अनुमानि‍त भर्ति‍यां (2015 में)
स्‍नैपडील
5,000
अर्बनलैडर
1,400
फ्लि‍पकार्ट
1,000 (टेक्‍नोलॉजी टीम में)
फैबफर्नि‍शिंग
1,000
कारदेखो डॉट कॉम
800
फैशन एंड यू
750
ब्‍लूयस्‍टोन
600
इंडि‍या प्रॉपर्टी
500
पि‍क एन गेट
500
पेपरफ्राई
500
शॉपक्‍लि‍क
300
जि‍वामे
200
अरविंद इंटरनेट
200
लाइमरोड
150

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी आंखों वाली लड़की होती है भाग्यवान, ये हैं किस्मत वाली स्त्रियों के चिह्न

सभी पुरुष चाहते हैं कि उनका विवाह ऐसी स्त्री से हो जो भाग्यशाली हो व कुल का नाम ऊंचा करने वाली हो, लेकिन सामान्य रूप से किसी स्त्री को देखकर इस बारे में विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि सुंदर दिखने वाली स्त्री कुटिल भी हो सकती है, वहीं साधारण सी दिखने वाली स्त्री विचारवान हो सकती है। ज्योतिष के अंतर्गत एक ऐसी विधा भी है जिसके अनुसार किसी भी स्त्री के अंगों पर विचारकर उसके स्वभाव व चरित्र के बारे में काफी कुछ आसानी से जाना सकता है।  इस विधा को सामुद्रिक रहस्य कहते हैं। इस विधा का संपूर्ण वर्णन सामुद्रिक शास्त्र में मिलता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार सामुद्रिक शास्त्र की रचना भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने की है। इस ग्रंथ के अनुसार आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखकर  सौभाग्यशाली स्त्रियों के विषय में आसानी से विचार किया जा सकता है-    1 of 8 Next श्लोक पूर्णचंद्रमुखी या च बालसूर्य-समप्रभा। विशालनेत्रा विम्बोष्ठी सा कन्या लभते सुखम् ।1। या च कांचनवर्णाभ रक्तपुष्परोरुहा। सहस्त्राणां तु नारीणां भवेत् सापि पतिव्रता ।2।  ...

मान्यताएं: मंदिर से जूते-चप्पल चोरी हो जाए तो समझें ये बातें

मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना आम बात है। इस चोरी को रोकने के लिए सभी बड़े मंदिरों में जूते-चप्पल रखने के लिए अलग से सुरक्षित व्यवस्था की जाती है। इस व्यवस्था के बावजूद भी कई बार लोगों के जूते-चप्पल चोरी हो जाते हैं। किसी भी प्रकार की चोरी को अशुभ माना जाता है, लेकिन पुरानी मान्यता है कि जूते-चप्पल चोरी होना शुभ है।   यदि शनिवार के दिन ऐसा होता है तो इससे शनि के दोषों में राहत मिलती है। काफी लोग जो पुरानी मान्यताओं को जानते हैं, वे अपनी इच्छा से ही दान के रूप में मंदिरों के बाहर जूते-चप्पल छोड़ आते हैं। इससे पुण्य बढ़ता है।   पैरों में होता है शनि का वास   ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और कठोर ग्रह माना गया है। शनि जब किसी व्यक्ति को विपरीत फल देता है तो उससे कड़ी मेहनत करवाता है और नाम मात्र का प्रतिफल प्रदान करता है। जिन लोगों की राशि पर साढ़ेसाती या ढय्या चली रही होती है या कुंडली में शनि शुभ स्थान पर न हो तो उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।   हमारे शरीर के सभी अंग ग्रहों से प्रभावित होते हैं। त्वचा (चमड़ी) और पैरों में श...

सुबह जल्दी नहाने से बढ़ती है चेहरे की चमक और मिलते हैं ये फायदे

अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर शरीर के लिए जरूरी है रोज नहाना। नहाने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह-सुबह का ही होता है। शास्त्रों में सुबह जल्दी नहाने के कई चमत्कारी फायदे बताए गए हैं। नहाते समय यहां दी गई बातों का ध्यान रखेंगे तो सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो सकती है और कुंडली के दोष भी शांत हो सकते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।   सुबह जल्दी नहाने के फायदे...   शास्त्रों के अनुसार सुबह जल्दी जागना अनिवार्य बताया है। जल्दी जागकर सूर्योदय से पूर्व नहाने से त्वचा की चमक बढ़ती है और दिनभर के कामों में आलस्य का सामना नहीं करना पड़ता है। जबकि जो लोग देर से नहाते हैं, उनमें आलस्य अधिक रहता है, वे जल्दी थक जाते हैं और कम उम्र में ही त्वचा की चमक कम हो सकती है।   सुबह जल्दी जागकर नहाने के बाद प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। सूर्य को जल चढ़ाने से मान-सम्मान प्राप्ति होती है, ऑफिस हो या घर आपके कार्यों को सराहना मिलती है।   नहाने से पहले तेल मालिश करें   नहाने से पहले शरीर की अच्छी तरह से तेल मालिश करना चाहि...