Skip to main content

Posts

Showing posts from February 28, 2015

गाँधी खानदान कि असलियत « धर्मो रक्षति रक्षितः - आइए आज गाँधी की कुछ असलियत जानते है,

जो हमे हमारी स्कूली किताबो मे पढ़ने को नही मिला.गाँधी – वो शख्स, जो कहता था कि उसके मन मे कभी बलात्कार करने की भावना नही आती.हाँ, ये सच है कि वो बलात्कार नही कर सकते थे. लेकिन इस चीज को वो साबित करने के लिए अपने साथ किसी गरीब घरकी लड़की को नंगा करके उसके साथ नंगा सोते थे. क्या ये सही था? आजादी के बाद अखंड भारत को तीन हिस्सो मे तोड़ने की स्वीकृति इसी गाँधी ने दी थी.क्या ये सही था? सरदार पटेल की ज गह नेहरू को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी गाँधी ने ही कहा था.क्या ये सही निर्णय था? ये वही गाँधी था जिसने सुभाष चंद्र बोस का कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिलवाया था.क्या ये सही था? जब नेहरू की बेटी इंदिरा एक मुस्लिम के साथ शादी कर चुकी थी और नेहरू ने उसे अपने घर से, अपने नाम से,अपनी हर चीज से बेदखल कर दिया था, तब इसी गाँधी ने इंदिरा और फिरोज को अपना SURNAME देकर गाँधी बनाया ताकि गाँधी के नाम पर ये इस देश को अंग्रेजो की तरह लूटते रहे.क्या ये सही फैसला था? जब सरदार भगतसिंह को फाँसी होने वाली थी तो गाँधी और नेहरू ही वो शख्स थे जो इस फाँसी को रुकवा सकते थे.लेकिन वो गाँधी ही था जिसने भगतसिंह की फा...

स्वाइन फ्लू से बचना है तो यह मेसेज जरूर पढ़ें:

इस समय स्वाइन फ्लू जैसे फ्लू की वजह से लोगो में भय बना हुआ है । इससे बचाव हेतु कपूर और इलायची के चूर्ण को कपडे में बाँध कर सूंघने का उपाय भी बताया गया है । पुराने समय में वातावरण को शुद्ध करने के लिए हमारे ऋषि मुनि हवन किया करते थे । हवन में डाली जाने वाली सामग्री में औषधिय गुण होते है । 5 मार्च को होली है । होलिका दहन को हम लोग हवन की तरह उपयोग कर सकते है । होलिका दहन में कपूर की 2-3 टिकिया जरूर से डाले । एक परिवार से 2-3 टिकिया, एक जगह की होली में लगभग 20 परिवार होली में डालें इसी प्रकार हर स्थान पर जलने वाली होली में किया जाये । होलिका दहन सभी स्थानों पर एक ही मुहूर्त में होता है , जब एक साथ इतने स्थानों पर इस प्रकार की धुआं उठेगी तो वातावरण में से कीटाणुओं का नाश होगा और वातावरण शुद्ध होगा । इस बात को सरलता से समझने के लिए हम एक फ़िल्मी दृश्य का उदाहरण लेते है :- फिल्म कृष 3 में एक शहर एक खतरनाक वायरस से संक्रमित हो जाता है , लोगो को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जल्द से जल्द एंटी डोस देना जरूरी होता है , कम समय में पूरे शहर के लोगो को एंटी डोज़ संभव नहीं होने पर उस दवा यानि एंटी...
ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और ट्रैवल में लगने वाला समय घटाने के मकसद से सुरेश प्रभु की अगुवाई वाला रेल मंत्रालय जल्द ही बुलेट ट्रेनों की तर्ज पर बिना इंजन के खुद चलने वाली ट्रेनों की शुरुआत करेगा। इससे मेट्रो शहरों के बीच ट्रैवल का समय 20 पर्सेंट कम किया जा सकेगा और हवाई जहाज से सफर करने वाले बहुत से लोग भी ट्रेनों की सवारी करना पसंद करेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 100 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके लिए अगले दो वर्षों में देश में इम्पोर्टेड ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। प्रभु ने  गुरुवार को अपना पहला रेल बजट पेश करने के दौरान बताया, 'यात्रा का बेहतर अनुभव देने और ट्रैवल टाइम में लगभग 20 पर्सेंट की कटौती करने के मकसद से ट्रेन सेट्स के नाम से एक मॉडर्न ट्रेन सिस्टम शुरू करने का प्रपोजल है। ये डिजाइन में बुलेट ट्रेनों जैसी होंगी और बिना इंजन के मौजूदा ट्रैक्स पर चल सकेंगी।' उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की कपैसिटी बढ़ेगी, एनर्जी की बचत होगी और आउटपुट में इजाफा किया जा सकेगा। प्रभु के मुताबिक, 'हमें इन ट्रेनों के पहले सेट के हमारे सिस्टम पर अगले दो वर्षों के अंदर चल...

भूमि अधिग्रहण बिल

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जंतर मंतर पर कुछ लोग तो इसलिए आये थे की उनको भूमि मिलने वाली थी..?? अन्ना जी कभी अपने अन्दर तो झांक कर देख लिया कीजिये.. राम राम जपने के समय में भोलेभाले लोगों को गुमराह किस प्रयोजन से कर रहे है ? कम से कम देश से गद्दारी तो न करें  unsure emoticon मोदी मॅाडल और विकास गुजरात विकसित राज्य कैसे बना? नरेन्द्र मोदी के जीगर के कारण । सरदार सरोवर योजना में अरुन्धती राय मेधा पाटकर ने खुब छाती पीटी मेधा ने खुब अनशन किये देश की बड़ी और दुनिय ां की दुसरी बड़ी योजना को बंद करने के लिये परन्तु मोदी के साहस के आगे ये लोग डेरा तम्बु हटाकर भाग गये । हजारों लोग विस्थापित हुये जिनका पुनर्वास हुआ । पर उसका परिणाम- 17.92 लाख हेक्टेयर में सिंचाई का काम आगे बढ़ा । 1200+250मेघावाॅट बिजली का उत्पादन शुरु हुआ । 9 मिलीयन एकड़ में पेयजल नगर योजना व उध्योग विकसित हुये । हाईकाेर्ट ने ऊंचाई बढाने पर महोर लगायी । करोड़ो लोगो के विकास के लिये हजारों लोगों को तकलिफ हुयी जिसे दुर किया गया /जा रहा है । मोदी जी से भारतीय क्या चाहते हैं? विकास-समृद्धि-रोजगार । यही सब । कैसे करेंगे मो...