भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जंतर मंतर पर कुछ लोग तो इसलिए आये थे की उनको भूमि मिलने वाली थी..?? अन्ना जी कभी अपने अन्दर तो झांक कर देख लिया कीजिये.. राम राम जपने के समय में भोलेभाले लोगों को गुमराह किस प्रयोजन से कर रहे है ? कम से कम देश से गद्दारी तो न करें unsure emoticon
मोदी मॅाडल और विकास गुजरात विकसित राज्य कैसे बना? नरेन्द्र मोदी के जीगर के कारण । सरदार सरोवर योजना में अरुन्धती राय मेधा पाटकर ने खुब छाती पीटी मेधा ने खुब अनशन किये देश की बड़ी और दुनियां की दुसरी बड़ी योजना को बंद करने के लिये परन्तु मोदी के साहस के आगे ये लोग डेरा तम्बु हटाकर भाग गये । हजारों लोग विस्थापित हुये जिनका पुनर्वास हुआ । पर उसका परिणाम- 17.92 लाख हेक्टेयर में सिंचाई का काम आगे बढ़ा । 1200+250मेघावाॅट बिजली का उत्पादन शुरु हुआ । 9 मिलीयन एकड़ में पेयजल नगर योजना व उध्योग विकसित हुये । हाईकाेर्ट ने ऊंचाई बढाने पर महोर लगायी । करोड़ो लोगो के विकास के लिये हजारों लोगों को तकलिफ हुयी जिसे दुर किया गया /जा रहा है । मोदी जी से भारतीय क्या चाहते हैं? विकास-समृद्धि-रोजगार । यही सब । कैसे करेंगे मोदी? मोदी कोई जादु का पुतला नहीं है पर इनकी दृष्टि जादुई है । बड़ा सोचते हैं विरोध झेलते हैं और लोक कल्याण में डटे रहते हैं । देख भाई,उकसावे में मत आ । डाॅक्टर की यातना खुशी से सहन करता है ना तो फिर गरीबी का ईलाज हो जाने दे । डर मत । मोदी के हाथों से तु कभी दर्द नहीं झेलेगा । मीडिया को बीलखने दे । ढ़ोगीयों को रोने दे । स्वार्थी सत्ताधिशों से मत बहक । देख मोदी को पांच साल । कुछ अच्छा लगे तो फिर बैठा देना वरना उतार फेकने के लिये तो तु स्वतन्त्र है ना...!!
Comments
Post a Comment