Skip to main content

दारा सिंह

बात 1962 की है, जब दारा सिंह के कदम
रांची की सरजमीं पर पड़े थे. सिडनी के किंग
कांग ने दारा सिंह को कुश्ती लडऩे
की चुनौती दी थी. हिन्दुतान के दारा सिंह ने
उस 200 किलो के किंग कोंग
की चुनौती को स्वीकार कर लिया था....
अब्दुर बारी पार्क में कुश्ती होना तय हुआ
और ये कुश्ती होने से पहले
ही सनसनी छा गयी .. नवंबर 1962 में
दुनियाभर के पहलवान रांची में जुटे थे. उस
वक्त सिटी में दारा सिंह की जिन-जिन
पहलवानों के साथ कुश्ती हुई, सबमें उन्हें जीत
मिली थी. पर, तब स्पेक्टेटर्स को उस पल
का बेसब्री से इंतजार था, जब दारा सिंह और
किंग कांग की भिड़ंत होती. थोड़े इंतजार के
बाद दारा सिंह और किंग कांग अखाड़े पर
उतरे. मुकाबले में 200 केजी के किंग कांग के
सामने दारा सिंह तो बच्चे लग रहे थे, पर
उनका आत्मविश्वास किंग कांग पर
भारी पड़ा.
दारा सिंह ने किंग कांग को तीन बार
पटखनी दे दी. एक बार तो उन्होंने छह फीट
लंबे किंग कांग को उठाकर ट्विस्ट करते हुए
एरिना से नीचे गिरा दिया था. कुश्ती के
दौरान जब-जब दारा सिंह ने किंग कांग
को चारों खाने चित किया, तब तब भारी भीड़
ने तालियों से उस स्थान को गूंजा दिया..
नवंबर 1962 में हुई ऐतिहासिक कुश्ती में
पाकिस्तान, इंडोनेशिया, सिडनी, हंगरी के
पहलवान जुटे थे. उस ऐतिहासिक
कुश्ती को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़
पड़ा था. उस वक्त उस कुश्ती को देखने
का एक टिकट 30 रुपए में मिला था. वह
दारा सिंह का क्रेज ही था, जिस कारण महंगे
टिकट होने के बावजूद लोग कुश्ती देखने गए.
भीड़ इतनी जुट चुकी थी कि उसे कंट्रोल करने
के लिए रांची के उस वक्त के एसपी ईएन बेदी ने
मैदान में टिन शीट से बैरिकेडिंग की थी.
दारा सिंह की रांची में वह 278वीं कुश्ती थी.
277 कुश्ती उन्होंने देश और विदेश में लड़
ली थी. हर कुश्ती में वह विनर रहे थे. यूथ में
दारा सिंह जैसे पहलवान बनने का क्रेज सिर
चढ़कर बोलता था. दारा सिंह
की पर्सनालिटी से इम्प्रेस होकर यूथ ने
वर्जिश करनी शुरू कर दी थी. तब जिसके घर में
मोटा- ताजा बच्चा पैदा होता था,
उसका नाम दारा रख दिया जाता था.
अब न तो कुश्ती ही देखने को मिलती है और
न ही अखाड़े नजर आते हैं. अब तो पुराने
पहलवान भी इस दुनिया में नहीं रहे. आजकल
तो पिज्जा और कोका कोला वाले नौजवान
ही देश में बचे हैं .. जो दो बादाम
नहीं पचा सकते और एक बाल्टी दूध
तो क्या उनके एक गिलास दूध भी हलक से
नहीं उतरती ..
दारा सिंह ने न bournvita, horlicks,
boost, complan लिया ,पिया तो सिर्फ
दूध। लेकिन ये कम्पनिया लोगो को टीवी पर
एड दिखा के मुर्ख बनाके भारत से
लाखो रूपया लूट ले जाती है और भारत के
लोग मुर्ख बनते है। मुर्ख बनके अपने
को समझदार समझते है...

Comments

Popular posts from this blog

बड़ी आंखों वाली लड़की होती है भाग्यवान, ये हैं किस्मत वाली स्त्रियों के चिह्न

सभी पुरुष चाहते हैं कि उनका विवाह ऐसी स्त्री से हो जो भाग्यशाली हो व कुल का नाम ऊंचा करने वाली हो, लेकिन सामान्य रूप से किसी स्त्री को देखकर इस बारे में विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि सुंदर दिखने वाली स्त्री कुटिल भी हो सकती है, वहीं साधारण सी दिखने वाली स्त्री विचारवान हो सकती है। ज्योतिष के अंतर्गत एक ऐसी विधा भी है जिसके अनुसार किसी भी स्त्री के अंगों पर विचारकर उसके स्वभाव व चरित्र के बारे में काफी कुछ आसानी से जाना सकता है।  इस विधा को सामुद्रिक रहस्य कहते हैं। इस विधा का संपूर्ण वर्णन सामुद्रिक शास्त्र में मिलता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार सामुद्रिक शास्त्र की रचना भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय ने की है। इस ग्रंथ के अनुसार आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखकर  सौभाग्यशाली स्त्रियों के विषय में आसानी से विचार किया जा सकता है-    1 of 8 Next श्लोक पूर्णचंद्रमुखी या च बालसूर्य-समप्रभा। विशालनेत्रा विम्बोष्ठी सा कन्या लभते सुखम् ।1। या च कांचनवर्णाभ रक्तपुष्परोरुहा। सहस्त्राणां तु नारीणां भवेत् सापि पतिव्रता ।2।  ...

मान्यताएं: मंदिर से जूते-चप्पल चोरी हो जाए तो समझें ये बातें

मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना आम बात है। इस चोरी को रोकने के लिए सभी बड़े मंदिरों में जूते-चप्पल रखने के लिए अलग से सुरक्षित व्यवस्था की जाती है। इस व्यवस्था के बावजूद भी कई बार लोगों के जूते-चप्पल चोरी हो जाते हैं। किसी भी प्रकार की चोरी को अशुभ माना जाता है, लेकिन पुरानी मान्यता है कि जूते-चप्पल चोरी होना शुभ है।   यदि शनिवार के दिन ऐसा होता है तो इससे शनि के दोषों में राहत मिलती है। काफी लोग जो पुरानी मान्यताओं को जानते हैं, वे अपनी इच्छा से ही दान के रूप में मंदिरों के बाहर जूते-चप्पल छोड़ आते हैं। इससे पुण्य बढ़ता है।   पैरों में होता है शनि का वास   ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और कठोर ग्रह माना गया है। शनि जब किसी व्यक्ति को विपरीत फल देता है तो उससे कड़ी मेहनत करवाता है और नाम मात्र का प्रतिफल प्रदान करता है। जिन लोगों की राशि पर साढ़ेसाती या ढय्या चली रही होती है या कुंडली में शनि शुभ स्थान पर न हो तो उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।   हमारे शरीर के सभी अंग ग्रहों से प्रभावित होते हैं। त्वचा (चमड़ी) और पैरों में श...

सुबह जल्दी नहाने से बढ़ती है चेहरे की चमक और मिलते हैं ये फायदे

अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर शरीर के लिए जरूरी है रोज नहाना। नहाने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह-सुबह का ही होता है। शास्त्रों में सुबह जल्दी नहाने के कई चमत्कारी फायदे बताए गए हैं। नहाते समय यहां दी गई बातों का ध्यान रखेंगे तो सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो सकती है और कुंडली के दोष भी शांत हो सकते हैं। साथ ही, स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं।   सुबह जल्दी नहाने के फायदे...   शास्त्रों के अनुसार सुबह जल्दी जागना अनिवार्य बताया है। जल्दी जागकर सूर्योदय से पूर्व नहाने से त्वचा की चमक बढ़ती है और दिनभर के कामों में आलस्य का सामना नहीं करना पड़ता है। जबकि जो लोग देर से नहाते हैं, उनमें आलस्य अधिक रहता है, वे जल्दी थक जाते हैं और कम उम्र में ही त्वचा की चमक कम हो सकती है।   सुबह जल्दी जागकर नहाने के बाद प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। सूर्य को जल चढ़ाने से मान-सम्मान प्राप्ति होती है, ऑफिस हो या घर आपके कार्यों को सराहना मिलती है।   नहाने से पहले तेल मालिश करें   नहाने से पहले शरीर की अच्छी तरह से तेल मालिश करना चाहि...